Thursday, 23 May 2013

सबसे पहले तो बता दूँ की आज जब मै  ये ब्लॉग शुरू कर रहा हूँ तो इसमें सभी से ये अपेक्षा है की अपने विचारो का प्रदान करेंगे , क्योंकि चाहे अच्छा हो या बुरा यहाँ सभी के विचारों का सम्मान होगा , क्योंकि दो ही चीजे हो सकेंगी या तो आप अपनी सहमती प्रदान करेंगे या फिर जुटके गरियायेंगे ......और अगर आपने मुझे गरिया दिया तो मै समझूंगा की मेरी पोस्ट कामयाब हो गयी , इसलिए आज से सभी से अनुरोध है कि खुल कर अपनी राय व्यक्त करें .....

आपका बकइतबाज ...

अभिषेक द्विवेदी .....

No comments:

Post a Comment