Tuesday, 28 May 2013

भाजपा ने 'राम" से किया किनारा ....

इतना दिन से भाजपा में जम कर बकैती चल रही थी, और बकैती भी उसके लिए जिसने उसे सत्ता दिलाई थी जी हाँ "राम "...... राम का यहाँ दो लोगो से मतलब है , एक तो वो राम जिनका राजनीतिकरण करके बी जे पी  ने राम के नाम का पेटेंट और कापीराईट ले लिया था ,, और दूसरे  वो राम जो पिछले करीब चार महीने से कुछ ज्यादा ही सठिया गए थे , तो अबकी बार बारी उन्ही सठियाये "राम" की थी , जिन्होंने हर ख़ुशी के मौके पर बी जे पी को पानी पी-पी कर गरियाया और कोसा .....
पिछले कुछ समय से भाजपा में एक बयार चली की अगले चुनाव में प्रधानमंत्री कौन होगा ? ..... ये मुद्दा भाजपा से होकर वाया संघ होते हुए एन डी ए का राष्ट्रीय मुद्दा बन गया था और अभी भी इस "बिल" पर यदा कदा बहस जारी  ही रहती है , इस बहस में कभी शत्रुघ्न सिन्हा , उनके गुरु यशवंत सिन्हा और कभी कभी और छुट भैये भी कूद पड़ते थे , लेकिन इन सबके स्वयं भू कमांडर थे राम यांनी राम जेठ मालानी .........
राम जेठ मालानी ने पार्टी की विचारधारा को हमेशा टाक पर रखा क्योंकि थे तो वो बड़े वकील भी , इसी लिए कभी कभी जरुरत से ज्यादा बोल जाते थे ..... पार्टी ने उनको समय समय पर रेड कार्ड भी दिखाया था , लेकिन अपने में मस्त राम जेठ जी नहीं मानते थे .. कभी यही राम सीता जी के हरण के लिए राम को दोषी बना देते थे , और उनका कहना था राम ने कभी मर्यादा का पालन नहीं किया ..... आज जा कर बी जे पी ने राम जेठ मालानी को छ सालो के लिए पार्टी से निष्काषित कर के राम से किनारा कर लिया , इसके लिए भी कहा जा रहा है की जेठमलानी के खिलाफ पार्टी में एक लाबिंग हो रही थी , और परिणामतः आज भाजपा ने राम को गुड बाय कह दिया .... इनके एक पुत्र हैं महेश जेठमलानी जिन्हों ने पिता का हमेशा साथ दिया और एक तरफ उन्होंने भी बगावत का झंडा बुलंद कर लिया था , पिछले कुछ समय से छोटे जेठमलानी जी शांत हैं , अब आगे क्या होता है उस पर देखना है ....
इधर मेरे एक पुराने जनसंघी गुरु जी ने मुझसे कहा की यार ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन क्या करें अपनै खून नालायक निकल जाये तो क्या किया जाये , तो मैंने कहा गुरु जी कम से कम एक मौका तो दिया होता , तो गुरु कहे कितना मौका दे यार , अब नहीं लगता की इस जीवन में भाजपा में वापस आयेंगे , अगली बार इनको अलग से सेल बना कर अध्यक्ष बना देंगे , हमने कहा कौन सेल गुरु जी , तो गुरु ने कहा कि राष्ट्रीय बकैतबाज आयोग के अध्यक्ष ....................

बकैतबाज ......

No comments:

Post a Comment